राजसमंद में पिछले रात के हादसे के बाद, डीडवाना में भी सड़क हादसे की खबर आई। जसवंतगढ़ के पास रोडवेज बस और बोलेरो में जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें तीन महिलाएं और एक पुरुष की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान चूरू के राजलदेसर और मौमासर के निवासियों के रूप में हुई है। शवों को लाडनूं अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया।
हादसा इतना गंभीर था कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए और मृतकों के शव उसमें फंस गए। पुलिस ने कठिन प्रयास के बाद मृतकों और घायलों को वाहन से बाहर निकाला। गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को और अन्य यात्रियों को लाडनूं के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।