रोहतक के सिविल रोड पर एक पिकअप गाड़ी के संतुलन बिगड़ने से गंभीर हादसा हुआ। इस दुर्घटना में भगवान महावीर मेमोरियल पार्क के पास खड़े सात छात्र घायल हो गए। घायलों को तुरंत पीजीआई रोहतक में भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार, अजमेर के किशनगढ़ निवासी मिस्टर और साजन सिविल रोड पर पिकअप गाड़ी से चादर बेच रहे थे। इसी दौरान साजन ने अचानक गाड़ी का गियर बदल दिया, जिससे वाहन का संतुलन बिगड़ गया। अनियंत्रित गाड़ी ने पास खड़े कई वाहनों को टक्कर मार दी और सात छात्र घायल हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही आर्य नगर थाना प्रभारी बिजेंद्र पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने पिकअप चालक और उसके सहयोगी को हिरासत में लिया और मामले की जांच शुरू कर दी। घायल छात्रों का इलाज पीजीआई में जारी है।