शाहजहांपुर के थाना सदर बाजार क्षेत्र में बुधवार रात राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के कार्यालय पर हमला कर दिया गया। आरोपियों ने कार्यालय में घुसकर तोड़फोड़ की। कार्यालय में रहने वालों को पीटा। इस मामले में पांच नामजद और 40-50 अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
बुधवार रात करीब साढ़े 10 बजे शहीद उद्यान के सामने संघ कार्यालय की दीवार पर कुछ लोग पेशाब कर रहे थे। महानगर प्रचारक मंजीत ने विरोध किया तो युवकों ने गाली गलौज शुरू कर दी। मंजीत ने तुरंत विभाग कार्यवाह रवि मिश्रा को सूचना दी। इधर, युवकों ने भी अपने सहयोगी बुला लिए और कार्यालय का घेराव करते हुए तमंचे से फायर कर दिया।
विभाग कार्यवाह ने दर्ज कराई रिपोर्ट
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गया। संघ कार्यकर्ताओं ने आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की। विभाग कार्यवाह रवि मिश्रा ने आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी। जिसके आधार पर पुलिस ने मुख्य आरोपी शशांक गुप्ता, मुकेश गुप्ता, अमन, शिवांक और शेखर और 40-50 अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली।
एसपी अशोक कुमार मीणा ने बताया कि संघ कार्यालय की दीवार पर पेशाब करने से मना करने पर शशांक गुप्ता और उसके साथियों ने कार्यालय के लोगों से मारपीट, तोड़फोड़ और गाली गलौज की थी। इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मुख्य आरोपी शशांक समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।