एटा जिले के नयागांव थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात बड़ा हंगामा खड़ा हो गया। अगस्तीया गांव से गुजर रहे दो युवकों को ग्रामीणों ने संदिग्ध मानकर बुरी तरह पिटाई कर दी। घायल युवकों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची 112 पीआरवी की टीम को भी ग्रामीणों के आक्रोश का सामना करना पड़ा।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विवाद इतना बढ़ गया कि पुलिस पर पथराव कर उन्हें खदेड़ दिया गया। हालात बिगड़ते देख आसपास के कई थानों से अतिरिक्त पुलिस बल बुलाना पड़ा। बताया गया कि इस दौरान ग्रामीणों की ओर से फायरिंग किए जाने की खबर भी सामने आई।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए एएसपी राजकुमार सिंह मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाकर माहौल को शांत कराया। देर रात तक पुलिस गांव में डटी रही और हालात काबू में कर लिए गए।