मुरादाबाद में ईदगाह मैदान में नमाज के दौरान हंगामा हो गया। नमाज को लेकर विवाद होने पर लोगों ने विरोध किया और पुलिस से नोकझोंक हो गई। बताया जा रहा है कि कुछ नमाजियों को रोक दिया गया था, जिसके चलते भीड़ नाराज हो गई और हंगामा करने लगी। स्थिति को संभालने के लिए पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को नियंत्रित किया। एसएसपी समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने ईदगाह मैदान पहुंचकर पूरे मामले का जायजा लिया। हालांकि, बाद में दोबारा नमाज पढ़ाई गई, जिसके बाद स्थिति सामान्य हुई। प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।