रूस का यूक्रेन पर बड़ा हमला, मार गिराए 48 ड्रोन

रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. युद्ध खत्म कराने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की के बीच व्हाइट हाउस में शुक्रवार को मुलाकात हुई. ये मुलाकात बातचीत की जगह बहस में बदल गई. दूसरी तरफ रूसी रक्षा मंत्रालय की तरफ से बताया कि उन्होंने शुक्रवार रात करीब 48 यूकेनियम ड्रोन को मार गिराए.

रूस और यूक्रेन दोनों की तरफ से हमले किए जा रहे हैं. ये हमले हर रोज बढ़ रहे हैं. पिछले दो दिनों में रूसी सेना यूक्रेन की तरफ से भेजे गए करीब 70 ड्रोन मार गिराए हैं. सेना ने बताया कि ओरियोल क्षेत्र में 8 यूएवी, कुर्स्क क्षेत्र में 7 यूएवी, ब्रांस्क क्षेत्र में 4 यूएवी, स्मोलेंस्क क्षेत्र में 1 यूएवी और क्रास्नोडार क्षेत्र में 2 यूएवी मार गिराए हैं.

रूस यूक्रेन युद्ध के 3 साल पूरे

रूस-यूक्रेन युद्ध को तीन साल हो चुके हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 24 फरवरी 2022 को युद्ध शुरू होने के बाद रूस ने यूक्रेन की 11 प्रतिशत भूमि पर कब्जा कर लिया है. यूक्रेन के कमांडर-इन-चीफ कर्नल जनरल ओलेक्सेंडर सिरस्की का दावा है कि 30 दिसंबर, 2024 तक 2024 में युद्ध में 427,000 रूसी सैनिक मारे गए या घायल हुए हैं.

फिलहाल, रूस और यूक्रेन के बीच जंग अभी भी जारी है और कोई इसका अंत नहीं दिख रहा है. रूस और यूक्रेन दोनों तरफ से हताहत के संख्या बहुत अधिक है. लाखों लोग विस्थापित हुए हैं. अंतरराष्ट्रीय समुदाय लगातार शांति की अपील कर रहा है, लेकिन जंग जारी है.

ट्रंप और जेलेंस्की की मुलाकात के दौरान हुई बहस

रूस के साथ युद्ध में जूझ रहे यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदीमीर जेलेंस्की और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच मुलाकात हुई. दोनों के बीच करीब 9 मिनट तक बहस चलती रही. आखिर में ट्रंप ने बहस रोककर जेलेंस्की को व्हाइट हाउस से बाहर भेज दिया.यूक्रेन की कोशिश शांति समझौते के तहत अपनी खोई हुई जमीन को वापस पाने की है.

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की की मुलाकात में बहस इतनी बढ़ गई कि ट्रंप ने जेलेंस्की को खुली धमकी दे दी.उन्होंने कहा कि आज से आपके बुरे दिन शुरू.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here