सोनीपत। भारतीय जनता पार्टी से टिकट कटने पर पूर्व कैबिनेट मंत्री कविता जैन के समर्थकों में काफी नाराजगी है। कविता जैन के समर्थकों ने बुधवार को एक बैठक बुलाई। इस बैठक में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कविता जैन फूट-फूटकर रोई।
पूर्व कैबिनेट मंत्री कविता जैन ने रोते हुए कार्यकर्ताओं से बात की। वहीं, उनके समर्थकों ने 8 सितंबर को फिर से एक बैठक बुलाई है। इस बैठक में बड़ा फैसला लेने की बात कही गई है। साथ ही उन्होंने भाजपा चेतावनी भी दी है।