जम्मू-कश्मीर और हरियाणा की सियासी सरगर्मियों के बीच महाराष्ट्र की चर्चा भी हो रही है। हालांकि, निर्वाचन आयोग ने अभी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के लिए कार्यक्रम का एलान नहीं किया है, लेकिन राजनीतिक दल सीट शेयरिंग के फॉर्मूले तय करने में जुट गए हैं। ताजा घटनाक्रम में प्रदेश के विपक्षी गठबंधन- एमवीए के सांसद संजय राउत ने कहा, मुंबई की 36 विधानसभा सीटों के लिए सीट शेयरिंग फॉर्मूला 99 फीसदी तय हो चुका है। उन्होंने कहा कि महाविकास अघाड़ी में शामिल घटक दलों के बीच लगभग सभी बातों पर अंतिम सहमति बन चुकी है। बता दें कि महा विकास अघाड़ी में शिवसेना (उद्धब बालासाहेब ठाकरे या यूबीटी), कांग्रेस और शरद पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी (एसपी) शामिल हैं।
विधानसभा सीटों के बंटवारे पर अगले दौर की चर्चा 27 अगस्त से शुरू
सीट बंटवारे का फॉर्मूला पूछे जाने पर संजय राउत ने कहा कि फिलहाल इसका ब्यौरा सार्वजनिक नहीं किया जाएगा, लेकिन इतना तय है कि मुंबई की सभी 36 विधानसभा सीटों पर कौन सी पार्टी का कौन सा उम्मीदवार चुनाव लड़ेगा, इस संबंध में 99 फीसदी बातों पर तीनों दलों के बीच सहमति बन चुकी है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पद को लेकर किसी भी तरह के विवाद की स्थिति नहीं है। उन्होंने कहा कि मुंबई के अलावा पूरे प्रदेश की बची हुई विधानसभा सीटों के बंटवारे पर अगले दौर की चर्चा 27 अगस्त से शुरू होगी।