संजय राउत बोले- जल्द पीएम मोदी और अमित शाह से मिलने जाऊंगा

पात्रा चॉल घोटाला में जमानत पर रिहा हुए शिवसेना सांसद संजय राउत जेल में करीब 100 दिन बिताने के बाद तेवर बदलते हुए नज़र आ रहे है। संजय राउत ने कहा कि  महाराष्ट्र में नई सरकार बनी, मैं उनके कुछ अच्छे फैसलों का स्वागत करता हूं. उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कुछ अच्छे फैसले लिए. हमें लगता है कि राज्य को उप मुख्यमंत्री फडणवीस चला रहे हैं और वह राज्य का नेतृत्व कर रहे हैं। 

इसके साथ ही राउत ने कहा कि मैं आज उद्धव ठाकरे और शरद पवार से मिलूंगा. लोगों के काम को लेकर मैं 2-4 दिनों में डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस से मिलूंगा. मैं दिल्ली भी जाऊंगा और पीएम मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलूंगा। 

बता दें कि संजय राउत को मुंबई की एक विशेष अदालत ने कल बुधवार को पात्रा चॉल घोटाला (Patra Chawl Scam) मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में जमानत दे दी थी। अदालत ने प्रवर्तन निदेशालय की याचिका को खारिज कर दिया, जिसमें उसने शुक्रवार तक जमानत नहीं देने का आग्रह किया था। कोर्ट के आदेश के बाद राउत की रिहाई का रास्‍ता साफ हो गया। उन्‍हें इस साल 31 जुलाई को गिरफ्तार किया गया था और मुंबई में आर्थर रोड जेल में रखा गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here