राज्यसभा सांसद संजय राउत ने संकेत दिया है कि उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (यूबीटी) और राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) आगामी स्थानीय निकाय चुनावों में गठबंधन कर सकती हैं। उन्होंने यह बात मंगलवार को नई दिल्ली में पत्रकारों से चर्चा के दौरान कही।
राउत ने कहा कि दोनों ठाकरे एक साथ बैठकर इस गठबंधन को अंतिम रूप देंगे। बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) सहित राज्य के प्रमुख नगर निगमों में आगामी महीनों में चुनाव होने हैं।
गौरतलब है कि लंबे समय से चली आ रही दूरियों के बाद जुलाई में दोनों चचेरे भाई एक बार फिर एक मंच पर नजर आए थे। महाराष्ट्र सरकार की प्राथमिक कक्षाओं में प्रस्तावित त्रिभाषा नीति और हिंदी थोपे जाने के विरोध में उन्होंने संयुक्त रूप से प्रदर्शन किया था। इसके बाद, जब सरकार ने यह फैसला वापस लिया, तो दोनों नेताओं ने मिलकर एक विजय रैली भी आयोजित की थी।
राउत का मानना है कि इस मेल-मिलाप के बाद शिवसेना (यूबीटी) और मनसे के कार्यकर्ताओं में नया आत्मविश्वास पैदा हुआ है। उन्होंने भरोसा जताया कि दोनों दलों का संभावित गठबंधन मुंबई, पुणे, नासिक, ठाणे, कल्याण-डोंबिवली और छत्रपति संभाजीनगर जैसे शहरी क्षेत्रों की नगरपालिकाओं में प्रभावी प्रदर्शन कर सकता है।
उल्लेखनीय है कि 2005 में राज ठाकरे ने उद्धव ठाकरे से वैचारिक मतभेद के चलते शिवसेना से अलग होकर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना की स्थापना की थी। उस वक्त उन्होंने मनसे को राज्य के ‘मूल निवासियों की आवाज’ के रूप में स्थापित करने का दावा किया था। तब से अब तक दोनों दल अलग-अलग राह पर चलते रहे हैं और चुनावी मुकाबलों में आमने-सामने आते रहे हैं।