दिल्ली मेट्रो में सफर करने के लिए यात्रियों को टोकन की जरूरत नहीं होगी। आधुनिक तकनीक के जरिये यात्रा को और सुलभ बनाने के लिए टिकटिंक प्रणाली को कॉन्टैक्टलेस बनाया जा रहा है। डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और मोबाइल से क्यूआर कोड स्कैन कर भी मेट्रो में आप जल्द सफर कर सकेंगे। इनमें से कोई विकल्प अगर नहीं है तो फिलहाल टोकन मिलेगा। एक साल बाद टोकन के बजाय प्रिंटेंड क्यूआर कोड के जरिये मेट्रो में आप सफर कर सकेंगे। इससे सभी वर्ग के यात्रियों को मेट्रो में सफर की सुविधा मिल सकेगी।
यात्रियों की सहूलियत के लिए दिल्ली मेट्रो के सभी स्टेशनों पर एक या दो एएफसी गेट को अपग्रेड किया जा रहा है। इससे यात्रियों को नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (एनसीएमसी) के इस्तेमाल का मौका मिलने लगेगा। इसके लिए दिल्ली मेट्रो के गेट पर क्रेडिट, रुपे कार्ड और मेट्रो कार्ड, मोबाइल फोन के जरिये क्यूआर कोड स्कैन करने की सुविधा मुहैया की जाएगी। अगर यात्री के पास एंड्रॉयड फोन नहीं है तो भी यात्रा के लिए टोकन होगा। धीरे धीरे इसकी जगह भी प्रिंटेंड क्यूआर बतौर टिकट इस्तेमाल किया जा सकेगा। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने तैयारियां पूरी कर ली है। अप्रैल के आखिर तक दिल्ली मेट्रो में एनसीएमसी की सुविधा लागू किए जाने की संभावना है।
स्मार्ट कार्ड पर होने वाले खर्च की होगी बचत
नई प्रणाली के लागू होने से दिल्ली मेट्रो का टोकन या स्मार्ट कार्ड में मद में होने वाले खर्च की भी बचत होगी। नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड की सुविधा लागू होने से स्मार्ट कार्ड पर भी दिल्ली मेट्रो को खर्च नहीं करना पड़ेगा। इससे होने वाली बचत का कहीं और इस्तेमाल कर सकेंगे। फिलहाल एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर क्यूआर कोड से टिकट की सुविधा है। एनसीएमसी लागू होने पर सभी मेट्रो लाइन के यात्रियों को यह सुविधा मिलने लगेगी।
अतिरिक्त राशि का भी कर सकेंगे कार्ड से भुगतान
सफर के दौरान अगर नियत समय से अधिक देर तक कोई यात्री सफर करता है या किसी स्टेशन पर रुकता है तो इसके लिए अतिरिक्त किराये का भुगतान करना पड़ता है। नई प्रणाली के लागू होने से यात्रियों को सुविधा होगी कि अपने कार्ड से ही इस राशि का भी भुगतान कर दें। अगर प्रिंटेड टिकट पर सफर करते हैं तो गेट से बाहर निकलने तक इसे संभालकर रखना होगा। अगर सफर के दौरान टिकट गुम हो जाता है तो इसके लिए 50 रुपये का अतिरिक्त भुगतान करना होगा।
फेज-4 के सभी गेट पर होगी एनसीएमसी की सुविधा
दिल्ली मेट्रो के करीब 33 फीसदी मेट्रो गेट पर एनसीएमसी कार्ड का इस्तेमाल कर सकेंगे। इसके लिए करीब 1100 स्टेशनों के एएफसी गेट को एनसीएमसी के इस्तेमाल के लायक बनाया जा रहा है। सामान्य तौर पर सभी स्टेशन के दो गेट पर एनसीएमसी कार्ड के इस्तेमाल की सुविधा होगी ताकि यात्रियों को आवागमन में सहूलियत हो। फेज-4 के सभी मेट्रो स्टेशन पर नई तकनीक से लैस एएफसी गेट लगाए जाएंगे। इसके तीनों कॉरिडोर पर यात्रियों को पहले दिन से ही एनसीएमसी की सुविधा मिलेगी।