जम्मू संभाग के जिला किश्तवाड़ में सड़क हादसा हो गया है। बताया जा रहा है कि जिले के देलर में एक स्कॉर्पियो वाहन क्षतिग्रस्त हुआ है। इसमें सवार चार लोग घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल पहुंचा गया गया।
जानकारी के अनुसार, किश्तवाड़ में देलर से छत्ररू जा रहा स्कार्पियो वाहन देलर से कुछ ही दूरी पर ही अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा। इससे उसमें सवार चार लोग घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। बताया जा रहा है कि गनीमत रही कि चारों को किसी तरह की गंभीर चोटें नहीं आई हैं। हालांकि गाड़ी को भारी नुकसान पहुंचा है।