भूटान में लगा दूसरा लॉकडाउन, कल से 7 दिनों के लिए पूरे देश में लॉकडाउन

थिंफू: भूटान के प्रधानमंत्री ने देशभर में दूसरे चरण के लॉकडाउन की घोषणा कर दी है। जिसके तहत कल से 7 दिनों के लिए भूटान में कई तरह के प्रतिबंध लगा दिए गए हैं। कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन को सेकंड वेव के तौर पर देखा जा रहा है। जिसके बाद कई युरोपीय देशों ने लोगों की आवाजाही को आंशिक तौर पर प्रतिबंधित किया है। इस सिलसिले में भारत के पड़ोसी देश ने बड़ा फैसला लेते हुए सात दिनों के देशव्यापी लॉकडाउन की घोषणा कर दी है।  

भूटान के प्रधानमंत्री एल शेरिंग ने देशव्यापी बंदी की जानकारी आम जनत को दिया। दो दिनों पहले ही थिंफू में कोरोना के नये मामले मिलने के बाद राजधानी भर में लॉकडाउन लगाया गया था। अब कोरोना का खतरा बढ़ने के मद्देनजर इसे देशव्यापी किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here