वरिष्ठ पत्रकार के. विक्रम राव का निधन

लखनऊ। वरिष्ठ पत्रकार एवं इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स आईएफडब्ल्यूजे के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. के.विक्रम राव का सोमवार को प्रातः लखनऊ के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। वह 87 वर्ष के थे। वह अपने पीछे बड़ी बेटी विनीता, दो बेटे सुदेव व विश्वदेव और पत्नी डा. के सुधा राव को छोड़ गए हैं। वह सांस संबंधी तकलीफ़ के कारण सुबह ही अस्पताल में भर्ती कराए गए थे, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली।

डॉ. राव पत्रकारिता के क्षेत्र में दशकों से सक्रिय थे और उन्होंने श्रमजीवी पत्रकारों की आवाज़ को राष्ट्रीय स्तर पर मजबूती से उठाया। उनका जीवन संघर्षशील पत्रकारिता, सिद्धांतनिष्ठ विचारों और निर्भीक लेखनी का पर्याय रहा।

सीएम ने जताया शोक

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वरिष्ठ पत्रकार एवं इण्डियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. के. विक्रम राव के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति की कामना की है और शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि डॉ. राव का संपूर्ण जीवन निडर पत्रकारिता, सिद्धांतनिष्ठ विचारधारा और समाज के प्रति गहरी प्रतिबद्धता का प्रतीक रहा। उन्होंने निष्पक्ष और निर्भीक लेखनी से पत्रकारिता जगत को एक नई दिशा दी।

उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि प्रभु श्रीराम जी पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें तथा शोक संतप्त परिजनों को संबल प्रदान करने की कृपा करें।

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी व प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह ने कहा कि डॉ. के. विक्रम राव का निधन पत्रकारिता जगत के लिए अपूरणीय क्षति है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here