पटना में सनसनीखेज वारदात: प्रेमिका ने सिलबट्टे से की प्रेमी की हत्या

पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाली वारदात सामने आई है। चिरैयांटाड़ इलाके में एक महिला ने अपने प्रेमी की सिलबट्टे से पीट-पीटकर हत्या कर दी और इसके बाद खुद ही पुलिस को फोन कर घटना की सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी महिला को हिरासत में ले लिया है। एफएसएल की टीम भी जांच के लिए घटनास्थल पर पहुंची है। थानाध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि आरोपी से पूछताछ जारी है और मामले की सभी पहलुओं से जांच की जा रही है।

शादी को लेकर हुआ विवाद
पुलिस पूछताछ में महिला ने बताया कि वह पिछले पांच साल से प्रेमी मुरारी के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी। उसका कहना है कि मुरारी चार साल से शादी का आश्वासन दे रहा था और हाल ही में दशहरा के बाद शादी करने की बात कही थी। शुक्रवार रात जब उसने शादी का जिक्र किया तो मुरारी ने बात टाल दी। इसी बात पर दोनों में विवाद हुआ। देर रात जब मुरारी सो गया, तो महिला ने सिलबट्टे से उस पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।

पहले से शादीशुदा है आरोपी महिला
जानकारी के अनुसार आरोपी महिला की पहले भी शादी हो चुकी थी, लेकिन पति से विवाद के चलते दोनों अलग रह रहे थे। पहली शादी से उसकी एक बेटी भी है। दूसरी ओर मृतक मुरारी बेंगलुरु में ड्राइवर की नौकरी करता था और तीन साल बाद हाल ही में पटना लौटा था।

जमीन और पैसों पर विवाद की भी आशंका
मृतक के भाई और पूर्व वार्ड पार्षद मनोज यादव ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि आरोपी महिला मुरारी की जमीन और पैसों पर कब्जा करना चाहती थी। मुरारी मसौढ़ी में जमीन खरीदने वाला था और हाल ही में अपनी बहन से एक लाख रुपये भी लिए थे। महिला चाहती थी कि जमीन उसके नाम पर रजिस्ट्री हो, लेकिन मुरारी इसके लिए तैयार नहीं था। मनोज यादव का आरोप है कि महिला ने पहले मुरारी को खाने में नींद की दवा दी और फिर उसकी हत्या कर दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here