लखीमपुर खीरी में शारदा नदी का कहर, 12 घंटे में 10 और घर बहाए

लखीमपुर खीरी के निघासन तहसील क्षेत्र के ग्रंट 12 गांव में शारदा नदी की कटान ने एक बार फिर तबाही मचा दी। बृहस्पतिवार शाम से शुक्रवार सुबह तक केवल 12 घंटे में नदी ने 10 और घरों को अपने तेज प्रवाह में समेट लिया। अब तक इस प्राकृतिक आपदा से गांव के 101 मकान पूरी तरह ध्वस्त हो चुके हैं।

कटान की चपेट में आए घरों में रामश्री, चंद्रकली, डालचंद, महेश, लज्जावती, अभिषेक, शिवराम, शांतई, धर्मेंद्र और राधेश्याम के मकान शामिल हैं। ग्रामीण इस प्राकृतिक संकट के आगे पूरी तरह असहाय नजर आ रहे हैं। कटान के दौरान एक युवती बाल-बाल बची; वह घर के बाहर खड़ी थी जब पूरा मकान भरभरा कर नदी में समा गया। युवती की जान बच गई और ग्रामीणों ने इस घटना का वीडियो भी रिकॉर्ड किया।

ग्रामीणों का आरोप: प्रशासन केवल आश्वासन दे रहा है
बेघर हुए परिवारों ने आरोप लगाया कि प्रशासन की तरफ से कोई ठोस बचाव कार्य नहीं किया गया। पीड़ित परिवार अंधेरे में खुले आसमान के नीचे रात गुजारने को मजबूर हैं। उनका कहना है कि राहत सामग्री नहीं मिली और सुरक्षित ठिकाना उपलब्ध नहीं कराया गया, केवल मुआवजे का आश्वासन दिया जा रहा है।

प्रशासन का बयान:
तहसीलदार मुकेश वर्मा ने बताया कि कटान प्रभावित क्षेत्र पर लेखपाल की निगरानी जारी है और शासन को रोजाना रिपोर्ट भेजी जा रही है। प्रभावित परिवारों को जल्द ही मुआवजा दिलाने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here