शेख हसीना की भतीजी ने ब्रिटेन के वित्त मंत्री पद से दिया इस्तीफा

बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की भतीजी और लेबर पार्टी की सांसद ट्यूलिप सिद्दीकी ने मंगलवार को ब्रिटेन के वित्त मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. ट्यूलिप सिद्दीकी (42) पर पिछले हफ्ते भ्रष्टाचार और लंदन में उनकी संपत्तियों के इस्तेमाल को लेकर पारदर्शिता के अभाव के आरोप लगे थे.

सिद्दीकी ने पीएम कीअर स्टार्मर को भेजे गए लेटर में कहा कि मैं आपको आश्वस्त करना चाहती हूं कि मैंने इन मामलों में पूरी पारदर्शिता के साथ और अधिकारियों की सलाह पर काम किया है और करती रहूंगी.

ट्यूलिप सिद्दीकी ने बताई इस्तीफे की वजह

हालांकि, यह साफ है कि वित्त मंत्री पद पर बने रहना सरकार के काम में बाधा डालने वाला हो सकता है. इसलिए मैंने मंत्री पद से इस्तीफा देने का फैसला किया है. ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने इस्तीफे को स्वीकार करते हुए प्रतिक्रिया व्यक्त की, तथा डाउनिंग स्ट्रीट (पीएमओ) ने सिद्दीकी के स्थान पर लेबर पार्टी की सांसद एम्मा रेनॉल्ड्स को वित्त मंत्री बनाने की पुष्टि की.

क्या बोले प्रधानमंत्री स्टार्मर?

पीएम स्टार्मर ने कहा कि आपका इस्तीफा स्वीकार करते हुए, मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि मुझे बताया गया है कि आपके खिलाफ मंत्रिस्तरीय संहिता के उल्लंघन का कोई मामला नहीं मिला है और आपकी ओर से वित्तीय अनियमितताएं किए जाने का कोई सबूत नहीं मिला है. स्टार्मर ने कहा कि मैं इस बात की तारीफ करता हूं कि आपने एक कठिन निर्णय लिया है. उन्होंने कहा कि आगे बढ़ने के लिए आपके लिए दरवाजे खुले रहेंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here