शिमला: खाई में गिरी कार, पिता-बेटी समेत तीन की दर्दनाक मौत

शिमला जिले के कोटखाई उपमंडल में शनिवार को एक बड़ा हादसा हो गया। रावला क्यार-बघेड़ी संपर्क मार्ग पर एक कार गहरी खाई में गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों में एक पिता और उसकी बेटी भी शामिल हैं। घटना के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। कोटखाई थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

शाम को हुआ हादसा, मौके पर मची अफरातफरी

मिली जानकारी के अनुसार दुर्घटना शनिवार शाम करीब 5 बजे हुई, जब एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। खाई में गिरने की तेज आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण घटनास्थल की ओर दौड़े और तुरंत पुलिस को सूचित किया।

दो की मौके पर मौत, एक ने अस्पताल ले जाते समय तोड़ा दम

पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि गंभीर रूप से घायल एक युवती को कोटखाई अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।

मृतकों की पहचान हुई

हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान इस प्रकार की गई है:

  • शालू, पुत्री प्रमोद, निवासी गांव बड़ोन, तहसील कोटखाई
  • प्रमोद, पुत्र हीरूराम, निवासी गांव बड़ोन, तहसील कोटखाई
  • कृष्ण, पुत्र बालकू, निवासी गांव कोटला, डाकघर हिमरी, तहसील कोटखाई

पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और दुर्घटना के पीछे की वजह जानने के लिए जांच जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here