हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के रोहड़ू थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसे में तीन युवकों की जान चली गई, जबकि एक युवक घायल हो गया। घटना बुधवार रात करीब 12 बजे की है, जब एक ऑल्टो कार अनियंत्रित होकर पब्बर नदी में गिर गई।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतकों की पहचान विशाल ठाकुर (पुत्र बलवान ठाकुर), हिमांशु (पुत्र सुंदर सिंह, निवासी मुंछाड़ा) और अभय खंडीयाण (पुत्र विश्वनाथ, निवासी ढाक गांव) के रूप में हुई है। घायल युवक की पहचान हर्ष चौहान (पुत्र राजकुमार, निवासी मुंछाड़ा) के रूप में की गई है, जिसे उपचार के लिए नागरिक अस्पताल रोहड़ू में भर्ती कराया गया है।
हादसे के बाद कार रातभर पब्बर नदी में फंसी रही। भारी बारिश के चलते नदी में तेज बहाव था, जिससे वाहन को बाहर निकालने में दमकल व पुलिस कर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। बाद में क्रेन की सहायता से दुर्घटनाग्रस्त वाहन को नदी से बाहर निकाला गया। शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। दुर्घटना के कारणों की जांच जारी है।
मुख्यमंत्री ने जताया शोक
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने इस सड़क दुर्घटना पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों को हर संभव सहायता प्रदान करने और घायल युवक को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश जिला प्रशासन को दिए हैं।