कोरोना महामारी के बीच देश में ब्लैक फंगस के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं. इस बीच हरियाणा में कांग्रेस विधायक कुलदीप वत्स में ब्लैक फंगस के लक्षण मिले हैं. ब्लैक फंगस के लक्षणों के चलते गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. अस्वस्थ महसूस होने पर कुलदीप वत्स को भर्ती किया गया. 2 दिन पहले ही गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में 28 दिन भर्ती रहकर डिस्चार्ज हुए थे.