दिल्ली एमसीडी चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी और भाजपा लगातार एक दूसरे पर हमलावर हैं। दोनों दलों के नेता अपनी जीत का दावा कर रहे हैं। इसी कड़ी में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि आज से आम आदमी पार्टी अपने चुनावी कैंपेन को अगले चरण में लेकर जा रही है। जनता ने अरविंद केजरीवाल को सरकार चलाने का मौका दिया। स्कूल, अस्पताल बनवाए, 24 घंटे बिजली, ट्रांसपोर्ट ठीक किया। पानी और सड़कें ठीक कीं।
सिसोदिया ने कहा कि बीजेपी को एमसीडी चलाने का मौका मिला। 15 वर्षों तक बीजेपी ने कुछ नहीं किया। आज कहीं भी खड़े हो जाओ, दिल्ली सरकार के काम जनता गिना सकती है। वहीं एमसीडी का काम जनता नहीं बता पाएगी। बीजेपी नेता भी निगम के काम नहीं गिना पा रहे हैं। बीजेपी नेताओं की प्रेस कॉन्फ्रेंस, भाषण और रोड शो में जनता के बीच एमसीडी के कामों पर वोट नहीं मांगते। बीजेपी के नेता अरविंद केजरीवाल को गाली देकर वोट मांग रहे हैं। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, मुख्यमंत्री, सांसद, विधायक सुबह से शाम तक अरविंद केजरीवाल को गाली देते हैं। सुबह उठने से रात में सोने तक केजरीवाल को गाली देते हैं। इसी से कंपीटिशन है। आम आदमी पार्टी के पास काम है, उनके पास गालियां हैं। हम प्यार बांट रहे हैं, वो नफरत बांट रहे हैं।
‘केजरीवाल की सरकार, केजरीवाल का पार्षद’ दूसरा कैंपेन शुरू कर रहे हैं। 20-25 वार्ड ऐसे हैं, जहां शायद बीजेपी के नेता जीतें। वहां के लोगों से कहते हैं कि एमसीडी में आप की सरकार बन रही है। कहीं ऐसा न हो जाए कि एमसीडी में केजरीवाल की सरकार बन जाए और किसी इलाके में बीजेपी का पार्षद जीत जाए, तो वो काम को लेकर लड़ता रह जाएगा।
सिसोदिया ने कहा कि बीजेपी के बारे में लोगों को आगाह कर रहे हैं। बीजेपी के पास काम और एजेंडा नहीं है। 15 साल में कोई काम नहीं किया। अब अगले 5 साल क्या करेंगे? उसमें भी केजरीवाल को गाली देंगे। इनके पास आगे की योजना नहीं है।