गाजा में लश्कर-ए-तैयबा सदस्य को किसी ने मारी गोली

पाकिस्तान में लगातार हो रही हत्याओं ने आतंकियों की नींद उड़ा रखी है। गाजा में पाकिस्तानी आतंकवादी अमीन कासमी की अज्ञात गोली मारकर हत्या कर दी गई है। पाकिस्तान के लश्कर-ए-तैयबा आतंकवादी संगठन का सदस्य अमीन कासमी वह आतंकवादी है जिसकी गाजा में गोली लगने से मौत हो गई। बताया जाता है कि वह लश्कर-ए-तैयबा का आतंकवादी है और भारत के मोस्ट वांटेड आतंकवादी की सूची में था। बताया जाता है कि वह इजराइल और हमास आतंकियों के बीच चल रहे युद्ध में हिस्सा लेने गया था। लेकिन इस बार आतंकी अमीन कासमी की अज्ञात व्यक्ति ने गोली मारकर हत्या कर दी गई। 

गाजा में पाकिस्तानी आतंकवादी की हत्या

बताया जाता है कि पाकिस्तान में जन्मे आतंकवादी अमीन कासमी की गाजा पट्टी में अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी है। बताया जाता है कि वह पाकिस्तानी मूल का है और आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा में सक्रिय था। गौरतलब है कि इससे पहले लश्कर ए तैयबा के पूर्व कमांडर अकरम खान उर्फ अकरम गाजी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। अकरम भारत के खिलाफ जहर उगलता था। वो 2018 से 2020 तक लश्कर में भर्ती का काम देखता था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here