लेह में हिंसा के बाद सोनम वांगचुक एनएसए के तहत गिरफ्तार

लेह। लद्दाख में राज्य का दर्जा बहाल करने की मांग को लेकर चल रहे आंदोलन के बीच पुलिस ने शुक्रवार को पर्यावरणविद और सामाजिक कार्यकर्ता सोनम वांगचुक को राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (एनएसए) के तहत गिरफ्तार कर लिया।

यह कार्रवाई एक दिन पहले हुई झड़पों के बाद की गई, जिनमें चार लोगों की मौत हो गई थी और कई घायल हुए थे। गिरफ्तारी के बाद लेह में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गईं और संवेदनशील क्षेत्रों में सुरक्षा बलों की तैनाती और बढ़ा दी गई।

स्थानीय संगठनों और वांगचुक के समर्थकों ने कहा कि लद्दाख को राज्य का दर्जा और संविधान की छठी अनुसूची के तहत विशेष संरक्षण देने की मांग लंबे समय से लंबित है। उनका आरोप है कि सरकार लोगों की आवाज को नजरअंदाज कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here