सोनभद्र के रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के बिरधी गांव के पास रविवार रात पिकनिक मनाने गए चार युवक नदी में बह गए। हादसे में शिवम पटेल और विशाल सुरक्षित बाहर निकल आए, जबकि राहुल पटेल और इंद्रजीत अभी तक लापता हैं।
घटना रविवार रात लगभग 11 बजे हुई, जब युवक नदी के किनारे थे और पैर फिसलने से वे बह गए। अन्य दो युवकों ने अपने परिवार को इसकी जानकारी दी, जिसके बाद खोजबीन शुरू की गई। पुलिस और प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर नदी और आसपास के क्षेत्रों में बचाव कार्य तेज कर दिया है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि मुक्खाफाल क्षेत्र में पहले भी इसी तरह की घटनाएं हो चुकी हैं। उन्होंने प्रशासन से नदी किनारे सुरक्षा के लिए बैरिकेड्स लगाने और सतर्कता बढ़ाने की मांग की है।
पुलिस ने बताया कि बहे युवकों की तलाश के लिए गोताखोरों की टीम भी बुला ली गई है। स्थानीय लोग भी खोजबीन में शामिल हैं। सभी प्रयास यह सुनिश्चित करने में लगे हैं कि राहुल और इंद्रजीत को सुरक्षित निकाला जा सके।
इस घटना ने क्षेत्र में जल सुरक्षा के मुद्दे को फिर उजागर कर दिया है। प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि लापता युवकों की खोज जारी रहेगी। वहीं, स्थानीय निवासियों से अपील की गई है कि नदी या अन्य जल स्रोतों के पास जाते समय सावधानी बरतें।
समाचार लिखे जाने तक राहुल और इंद्रजीत का कोई पता नहीं चल सका है।