हिंदू विरोधी मानसिकता से ग्रसित है सपा: भूपेंद्र चौधरी

बरेली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आगमन पर स्वागत कार्यक्रम में पहुंचे भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने पत्रकारों से बातचीत में समाजवादी पार्टी और उसके नेतृत्व पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कांवड़ यात्रा के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में हो रही घटनाओं को लेकर आशंका जताई कि इसके पीछे एक सुनियोजित साजिश हो सकती है।

भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा कि कांवड़ यात्रा करोड़ों लोगों की आस्था से जुड़ी है और इसमें बाधा डालना या टिप्पणी करना समाजवादी पार्टी की “हिंदू विरोधी मानसिकता” को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि प्रशासन पूरे प्रदेश में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सतर्क है और यदि कोई धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का प्रयास करता है तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

इंडिया गठबंधन पर भी साधा निशाना
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि इंडिया गठबंधन केवल स्वार्थ और अवसरवाद पर आधारित है, जिसमें हिंदू आस्था को लगातार निशाना बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार हर धर्म का सम्मान करती है लेकिन किसी भी धर्म विशेष पर टिप्पणी अब सहन नहीं की जाएगी।

शिक्षक की कविता पर जताई नाराजगी
जब पत्रकारों ने उनसे शिक्षक रजनीश गंगवार की कविता ‘कांवड़ लेकर मत जाना तुम, ज्ञान का दीप जलाना’ का जिक्र किया तो उन्होंने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस प्रकार की रचनाएं धार्मिक भावनाओं को आहत कर सकती हैं और समाज में जानबूझकर वैमनस्य फैलाने का प्रयास करती हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी धर्म की अवमानना अब बर्दाश्त नहीं होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here