न्यूज स्टूडियो में सपा कार्यकर्ताओं ने मौलाना साजिद रशीदी को जड़ा थप्पड़

नोएडा के सेक्टर-126 थाना क्षेत्र स्थित एक निजी समाचार चैनल के स्टूडियो में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब समाजवादी पार्टी (सपा) के कुछ कार्यकर्ताओं ने ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन के अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी को थप्पड़ मार दिया। बताया जा रहा है कि यह घटनाक्रम उस वक्त हुआ जब मौलाना ने सपा सांसद डिंपल यादव को लेकर एक टीवी बहस के दौरान आपत्तिजनक बयान दिया था। इस घटना से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से प्रसारित हो रहा है, जिसकी स्वतंत्र पुष्टि नहीं की जा सकी है।

मस्जिद में डिंपल यादव के पहनावे पर की थी टिप्पणी

विवाद की शुरुआत एक टीवी डिबेट शो के दौरान हुई, जब मौलाना रशीदी ने आरोप लगाया कि सपा सांसद डिंपल यादव ने मस्जिद में आयोजित बैठक के दौरान सिर ढके बिना हिस्सा लिया, जिसे उन्होंने इस्लामिक मर्यादाओं के विरुद्ध बताया। मौलाना की इस टिप्पणी से सपा कार्यकर्ताओं में तीव्र आक्रोश फैल गया।

कार्यकर्ताओं ने जताया विरोध, वायरल हुआ वीडियो

जानकारी के मुताबिक, सपा कार्यकर्ता मोहित नागर समेत कुछ समर्थक स्टूडियो पहुंचे और मौलाना पर थप्पड़ जड़ दिया। घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और इस पर विभिन्न प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।

पहले से दर्ज है आपराधिक मामला

गौरतलब है कि लखनऊ के विभूतिखंड थाने में सपा नेता प्रवेश यादव की शिकायत पर मौलाना रशीदी के खिलाफ पहले से ही भारतीय न्याय संहिता की धाराओं 79, 196, 197, 299, 352, 353 और आईटी एक्ट की धारा 67 के तहत मामला दर्ज है।

राजनीतिक घमासान तेज, पुलिस जांच में जुटी

घटना के बाद सियासी बवाल भी शुरू हो गया है। भारतीय जनता पार्टी ने इस मुद्दे को महिलाओं के सम्मान से जोड़ते हुए समाजवादी पार्टी पर तीखा हमला बोला, वहीं सपा ने इसे साजिश करार देते हुए भाजपा पर पलटवार किया। खुद डिंपल यादव ने बयान जारी कर कहा कि भाजपा को मणिपुर जैसे संवेदनशील मुद्दों पर भी उतनी ही संजीदगी दिखानी चाहिए। उधर, पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है, जबकि मौलाना साजिद रशीदी ने अपने बयान पर कायम रहने की बात कही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here