पीलीभीत में रफ्तार का कहर: मां-बेटे और पोते की सड़क हादसे में मौत

पीलीभीत। बीसलपुर कोतवाली क्षेत्र में गुरुवार दोपहर तेज रफ्तार कार ने एक परिवार की खुशियां छीन लीं। रिश्तेदारी से लौट रहे बाइक सवार मां, बेटा और पोते की कार से टक्कर में मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद आरोपी चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

यह दर्दनाक दुर्घटना दियोरिया कलां मार्ग पर ग्राम मानपुर और विसंघापुर के बीच हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बीसलपुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने सामने से बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि तीनों सवार दूर जाकर गिरे और घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया।

मृतकों की पहचान शाहजहांपुर जिले के पुवायां क्षेत्र स्थित ग्राम टिकल्या निवासी प्रवीण कुमार (35), उनकी मां सुशीला देवी (60) और 12 वर्षीय पुत्र यश के रूप में हुई है। हादसे की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

परिजनों के पहुंचने पर घर में कोहराम मच गया। तीन सदस्यों की एक साथ मौत से पूरा परिवार गहरे सदमे में है। पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है, जबकि फरार चालक की तलाश की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here