मुजफ्फरपुर में तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार को रौंदा

बिहार के मुजफ्फरपुर में तेज रफ्तार बस अनियंत्रित हो गई. बस ने बाइक सवार नीट परीक्षा पास अभियार्थी को रौंद दिया. मौके पर छात्र की मौत हो गई. हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने जमकर बबाल किया. गुस्साए लोगों ने सड़क जामकर बस में तोड़फोड़ की. हादसा अहियापुर के पुरानी मोतिहारी रोड में पारस मॉल के पास हुआ है.घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई.

घटना के बाद पकड़े जाने के डर से बस का ड्राइवर भाग निकला. मृतक की पहचान स्थानीय अहियापुर के कोल्हुआ के अशोक बिहार कॉलोनी के रहने वाले भूतपूर्व सैनिक रंजीत तिवारी के 19 साल के बेटे साहिल के रूप में हुई. वह इंटर की पढ़ाई करता था. साहिल ने नीट की हाल ही में परीक्षा पास की थी. साहिल सुबह किसी काम से शहर के लिए निकला था, बाइक से वापस घर लौट रहा था. तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार बस ने उसे रौंद दिया. घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है.

साहिल को कुछ दूर घसीटती रही बस

साहिल को टक्कर मारने के बाद बस कुछ दूरी तक बाइक को घसीटती रही. हालांकि, हंगामे की सूचना मिलने पर मौके पर भारी संख्या में पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गयी. डीएसपी विनीता सिन्हा ने बताया कि एक बस ने एक युवक को कुचल दिया है. युवक की मौके पर मौत हो गयी है. आक्रोशित लोगों ने बस में तोड़ फोड़ किया है. मौका मिलते ही बस का ड्राइवर घटनास्थल से भाग गया. बस के ड्राइवर पर मामला पर केस दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया.

शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि इस इलाके में बस की स्पीड नियंत्रित नहीं हो रही है. लोगों का मांग है कि मुजफ्फरपुर मोतिहारी पुरानी सड़क से बड़े वाहनों का परिचालन नहीं किया जाए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here