दक्षिण-पश्चिमी नाइजीरिया में बुधवार को एक स्कूल द्वारा आयोजित अवकाश मेले के दौरान मची भगदड़ में कई बच्चों की मौत हो गई. ओयो राज्य के गवर्नर सेई मकिंडे ने बताया कि भगदड़ ओयो राज्य के इस्लामिक हाई स्कूल बसोरुन में हुई और आगे की मौतों को रोकने के लिए सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है. गवर्नर ने कहा, “हम उन माता-पिता के प्रति सहानुभूति रखते हैं जिनकी खुशी इन मौतों के कारण अचानक शोक में बदल गई है.”