संभल में शिवलिंग के रूप में निकले पत्थर, श्रद्धालुओं की लगी भीड़

उत्तर प्रदेश के संभल जिले में एक नदी के पास ऐसी घटना घटी, जिसने सभी को हैरान कर दिया. दरअसल, महावा नदी के पास अचानक जमीन से पानी की धारा फूट पड़ी और उसके बीच से तीन पत्थर निकले, जिन्हें लोगों ने शिवलिंग मान लिया.जैसे ही यह खबर फैली, इलाके में सनसनी मच गई और देखते ही देखते वहां भारी भीड़ जुटने लगी. लोग इन पत्थरों को शिवलिंग मानते हुए पूजा-अर्चना करने लगे.

वहां मौजूद कृष्णपाल नामक एक व्यक्ति ने बताया कि मटरू यादव नामक व्यक्ति ने आग की लपटें देखी थीं और जब वह वहां पहुंचे, तो पानी निकल रहा था और तीन पत्थर भी दिखे. कृष्णपाल ने कहा कि उन्होंने पहले कभी इस इलाके में पानी निकलते नहीं देखा था, क्योंकि महावा नदी पिछले 30 साल से सूखी पड़ी थी.

वहीं, मटरू यादव ने भी बताया कि सोमवार रात को उन्होंने नदी के पास से अचानक आग की लपटें देखी, लेकिन जब वह सुबह पहुंचे, तो वहां से पानी निकल रहा था. मिट्टी हटाने पर तीन पत्थर निकले, जिन्हें लोगों ने शिवलिंग मान लिया. इस इलाके में पहले हमेशा काला पानी आता था, अचानक मीठा पानी निकलना एक चमत्कार जैसा लग रहा था.

लोगों का विश्वास

लोगों का मानना है कि ये पत्थर भगवान शिव का रूप हैं. इस शिवलिंग पर लोग दूध और जल चढ़ा रहे हैं और लंबी लाइन लगाकर पूजा कर रहे हैं. एक महिला ने बताया कि उनके नाती को आंखों की समस्या थी, लेकिन शिवलिंग पर माथा टेकने और जल पीने से अब उसकी आंखों की रोशनी में सुधार हुआ है.

बनवीर नामक एक व्यक्ति ने बताया कि जब वह इन पत्थरों को अपने घर ले गए, तो उनके परिवार वालों ने इसका विरोध किया. बाद में, बनवीर ने पत्थरों को उसी स्थान पर वापस रख दिया और भगवान भोलेनाथ से माफी मांगी.

बनवीर ने कहा कि जब वह पत्थरों को वापस रखकर घर गए, तो उन्हें अचानक तेज दर्द महसूस हुआ और उनका सिर भी चकराने लगा. रात को उन्हें कुछ आवाजें सुनाई दीं और उसने खुद को शिवलिंग के पास पाया.

प्रशासन की कार्रवाई

इस घटना की जानकारी प्रशासन को भी दी गई. एसडीएम और नायब तहसीलदार ने मौके पर पहुंचकर जमीन की माप की. संभल के जिलाधिकारी ने बताया कि कुछ लोग नदी के इस क्षेत्र में अपने खेत बना चुके हैं, जिनकी खुदाई की जा रही है.

गांववालों की आस्था

यह घटना गांववासियों की आस्था को और मजबूत कर गई है. अब वहां भजन-कीर्तन हो रहे हैं और आसपास के ठेलेवालों ने अपनी दुकानें भी लगा ली हैं. लोग मानते हैं कि यह भगवान शिव का चमत्कार है, जिन्होंने यहां प्रकट होकर उन्हें आशीर्वाद दिया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here