अफगानिस्तान में भूकंप के जोरदार झटके, अब तक 20 की मौत और दर्जनों घायल

अफगानिस्तान में रविवार रात एक बार फिर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। पाकिस्तान की सीमा के पास दक्षिण-पूर्वी अफगानिस्तान में रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.3 मापी गई। झटकों के चलते लोग दहशत में घरों से बाहर निकल आए। स्थानीय अधिकारियों और मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार भूकंप ने तबाही मचाई है। अब तक 20 लोगों की मौत और 100 से अधिक के घायल होने की खबरें हैं।

अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (USGS) के मुताबिक, भूकंप का केंद्र नांगरहार प्रांत के जलालाबाद के पास 8 किलोमीटर की गहराई में था। स्थानीय समयानुसार यह रात 11:47 बजे आया। नांगरहार सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता नकीबुल्लाह रहीमी ने बताया कि 15 घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। लगभग 20 मिनट बाद उसी प्रांत में दूसरा झटका आया, जिसकी तीव्रता 4.5 थी और गहराई 10 किलोमीटर मापी गई।

बीते एक महीने में अफगानिस्तान में यह पांचवां भूकंप है। यह क्षेत्र भूकंप के लिहाज से संवेदनशील माना जाता है। इससे पहले 27 अगस्त को 5.4 तीव्रता, 17 अगस्त को 4.9, 13 अगस्त को 4.2 और 8 अगस्त को 4.3 तीव्रता के भूकंप आ चुके हैं।

भूकंप क्यों आता है?
पृथ्वी की सतह सात प्रमुख प्लेटों से बनी है, जो लगातार हिलती रहती हैं। जब ये प्लेटें आपस में टकराती हैं, तो फॉल्ट लाइन बनती है। टकराव से प्लेटों के किनारे मुड़ते हैं और दबाव बढ़ने पर ये प्लेटें टूटने लगती हैं। इस प्रक्रिया में भूगर्भीय ऊर्जा बाहर निकलती है, जिससे भूकंप के झटके महसूस होते हैं।

भूकंप का केंद्र और तीव्रता क्या होती है?
भूकंप का केंद्र या एपीसेंटर वह स्थान है, जहां पृथ्वी की सतह के नीचे ऊर्जा सबसे अधिक निकलती है। केंद्र के पास झटके सबसे तेज महसूस होते हैं और दूरी बढ़ने पर प्रभाव घटता जाता है। रिक्टर स्केल पर 7 या उससे अधिक तीव्रता वाले भूकंप का असर लगभग 40 किलोमीटर के दायरे में महसूस किया जा सकता है, हालांकि यह झटकों की दिशा और आवृत्ति पर भी निर्भर करता है।

भूकंप की तीव्रता कैसे मापी जाती है?
भूकंप की ताकत का मापन रिक्टर स्केल से किया जाता है, जिसे रिक्टर मैग्नीट्यूड टेस्ट स्केल भी कहा जाता है। इसमें भूकंप की तीव्रता 1 से 9 तक मापी जाती है। यह माप उस ऊर्जा के आधार पर तय होती है जो भूकंप के दौरान पृथ्वी के भीतर से निकलती है। रिक्टर स्केल से भूकंप की गंभीरता और उसके झटकों की भयावहता का अंदाजा लगाया जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here