पाकिस्तान में बुधवार को एक बड़ा आतंकी हमला हुआ. आत्मघाती आतंकवादियों ने बुधवार को दोपहर 2 बजे के उत्तर-पश्चिम में एक चौकी को निशाना बनाया. इस आत्मघाती हमले में 17 सैनिकों की मौत हो गई है.
पाकिस्तानी सेना के मीडिया मामलों की शाखा ने बुधवार को बताया कि खैबर पख्तूनख्वा के बन्नू के माली खेल इलाके में एक चेकपोस्ट को निशाना बनाकर किए गए हमले में कई जवान शहीद हो गए. जबकि छह आतंकवादी मारे गए. आईएसपीआर ने कहा कि हमले को प्रभावी ढंग से विफल कर दिया गया, लेकिन एक आत्मघाती विस्फोट के कारण चेकपोस्ट की दीवार और आस-पास का बुनियादी ढांचा ढह गया, जिसके परिणामस्वरूप 10 सैनिक और फ्रंटियर कांस्टेबुलरी के दो जवान शहीद हो गए. अब तक 17 सैनिकों की मौत से पाकिस्तान में हड़कंप मच गया है. लगातार हो रहे हमलों से लोगों में दहशत का माहौल है.
हाल में बढ़े हैं आतंकी हमले
यह घटना ऐसे समय में हुई है जब पाकिस्तान में सुरक्षा बलों, अन्य कानून प्रवर्तन एजेंसियों और सुरक्षा चौकियों को निशाना बनाकर किए गए हमलों की संख्या में तेजी से वृद्धि हुई है, खासकर बलूचिस्तान और केपी में. अशांत बन्नू जिले में हाल ही में उग्रवादी हिंसा में वृद्धि देखी गई है, जिसमें पुलिसकर्मियों का अपहरण, लड़कियों के स्कूल पर हमला और गोलीबारी शामिल है. हमले के बाद इलाके में सेना का तलाशी अभियान चल रहा है. सेना ने कसम खाई, इस जघन्य कृत्य के अपराधियों को न्याय के कटघरे में लाया जाएगा.राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी और प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने 12 कर्मियों की शहादत पर दुख व्यक्त किया.