फिल्म अभिनेता रजनीकांत रविवार को अयोध्या पहुंचे। जहां उन्होंने सबसे पहले हनुमानगढ़ी में दर्शन-पूजन किया। यहां से वह रामलला के दरबार में हाजिरी लगाने के लिए चले गए। उनके साथ उनकी पत्नी भी हैं।
रजनीकांत ने शनिवार की रात को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की थी जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। रविवार सुबह उन्होंने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की और उन्हें अपना दोस्त बताया था।