बलिया के बैरिया से विधायक सुरेंद्र सिंह ने भाजपा से बगावत के बाद शुक्रवार को मुकेश सहनी ने विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) से नामांकन दाखिल कर दिया। लाव-लश्कर के साथ निकले सुरेंद्र सिंह ने कार्यकर्ताओं और समर्थकों को बैरिया की सीमा से ही वौपस लौटा दिया।
गिनती के कार्यकर्ताओं के साथ जिला मुख्यालय पहुंचे। नामांकन से पहले पत्रकारों ने उनसे पूछा कि आपको लोग गरीबों का डायल हंड्रेड कह रहे हैं। इस पर उन्होंने कहा कि मैं गरीबों का डायल अनंत हूं। मुझे डायल 100 में मत आंकिए। दावा किया कि यदि गरीबों के दिल में कोई है तो वह है सुरेंद्र सिंह। इसका सबूत 10 मार्च को मिल जाएगा।
विपक्षियों पर जमकर बरसे सुरेंद्र सिंह
नामांकन के बाद वो विपक्षियों पर जमकर बरसे। प्रधानमंत्री मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ ही अमित शाह पर पर भी जमकर निशाना साधा। बलिया में छठवें चरण में तीन मार्च को होने वाले मतदान के लिए चार फरवरी से नामांकन कार्य जारी है।
गुरुवार को करीब 33 प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल किया था। शुक्रवार को ही आनंद स्वरूप शुक्ल, दयाशंकर सिंह समेत कई प्रत्याशी नामांकन करने के लिए पहुंचे हैं। भाजपा ने इस बार कुछ चुनिंदा विधायकों के ही टिकट काटे हैं। इनमें सुरेंद्र सिंह भी शामिल हैं।
अपने बयानों को लेकर हमेशा चर्चा में रहने वाले सुरेंद्र सिंह की जगह मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ल को बलिया की बैरिया सीट से मैदान में उतारा है। टिकट कटने के बाद से ही सुरेंद्र सिंह ने बगावती रुख अख्तियार कर लिया। विधायक सुरेंद्र सिंह ने कहा कि भाजपा में मेरे साथ धोखा हुआ है। नौ सर्वे में मेरी रिपोर्ट सही थी। भू-माफिया को जमीन कब्जा करने नहीं दिया तो मेरा टिकट काट दिया गया। कहा कि द्वाबा से भाजपा की जमानत जब्त करा दूंगा।