मुंबई। पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कथित अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी एप से जुड़े धन शोधन के मामले में बुधवार को पूछताछ के लिए तलब किया है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, रैना से 13 अगस्त को इस मामले में बयान लिए जा सकते हैं।
जानकारी के मुताबिक, रैना का नाम 1xBet नामक सट्टेबाजी एप से जुड़े मामले में सामने आया है। माना जा रहा है कि वे इस एप के कुछ विज्ञापनों से जुड़े हैं। ईडी इस एप के साथ उनके संबंधों की जांच कर रही है। इस जांच का हिस्सा धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत बयान दर्ज करना भी हो सकता है।
ईडी कई अवैध सट्टेबाजी एप्स की जांच कर रही है, जिन पर करोड़ों रुपये की ठगी और कर चोरी के आरोप हैं।
सुरेश रैना का क्रिकेट करियर
सुरेश रैना को भारत के सफल मिडल ऑर्डर बल्लेबाजों में गिना जाता है। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 322 मैचों में लगभग 8000 रन बनाए हैं। रैना तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी हैं। आईपीएल में भी उनका प्रदर्शन बेहतरीन रहा है, जिसमें 205 मैचों में उन्होंने 5528 रन बनाए। उन्हें ‘मिस्टर आईपीएल’ के नाम से जाना जाता है और उन्होंने चार बार चेन्नई सुपर किंग्स को चैंपियन बनाया। उनकी 100* रनों की पारी आज भी आईपीएल की यादगार पारियों में शामिल है।