सिडनी में इस्राइल के समर्थन में रोशनी से जगमगाया ओपेरा हाउस

आतंकवादी संगठन हमास के हमलों के बाद इस्राइल के समर्थन में ओपेरा हाउस को नीले और सफेद रंग से रोशन किया गया। इसके विरोध में सैकड़ों फिलिस्तीन समर्थकों ने सिडनी में मार्च किया। इस युद्ध में अब तक इस्राइल के कम से कम 700 लोगों की मौत हो चुकी है। इन मृतकों में वे 260 लोग भी शामिल हैं जो एक संगीत समारोह में शामिल होने गए थे। इनमें से करीब 130 लोगों को बंधक बना लिया गया।

हमास के रॉकेट हमलों के बाद इस्राइल ने गाजा पट्टी में एक बैराज पर हमला कर अपनी जवाबी कार्रवाई शुरू की, जिसमें 80 से अधिक बच्चों सहित 436 फिलिस्तीनियों की मौत हो गई। इसके अलावा, इस्राइल ने गाजा में घनी आबादी वाले इलाकों की बिजली भी काट दी है, जिससे स्वास्थ्य कर्मियों के लिए गाजा में 2200 से अधिक घायल लोगों का इलाज करना मुश्किल हो गया है।

सोमवार शाम करीब छह बजे सैकड़ों लोग ओपेरा हाउस की ओर बढ़ने से पहले सिडनी टाउन हॉल के बाहर इकट्ठा हुए। लोगों ने काले, सफेद, लाल और हरे रंग के कपड़े पहने फिलिस्तीनी झंडे ले रखे थे और ‘रंगभेद, दक्षिण अफ्रीका में गलत, फिलिस्तीन में गलत’ और ‘स्वतंत्र फिलिस्तीन’ जैसे संदेशों वाले बैनर लिए हुए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here