वाराणसी में पार्किंग विवाद में शिक्षक की बेरहमी से हत्या

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में कार पार्किंग को लेकर हुए विवाद ने एक शिक्षक की जान ले ली। मामला भेलूपुर थाना क्षेत्र के कबीरनगर स्थित मातृ छाया अपार्टमेंट का है, जहां सनबीम स्कूल के 48 वर्षीय शिक्षक डॉ. प्रवीण झा की गुरुवार देर रात हत्या कर दी गई। आरोपियों ने पहले ईंट से उनके सिर पर वार किया और फिर लोहे की रॉड से लगातार हमला किया, जब तक शिक्षक की मौत नहीं हो गई।

घटना के समय डॉ. झा अपने परिवार के साथ घर लौटे थे और बेसमेंट में अपनी कार पार्क कर रहे थे। तभी अपार्टमेंट के कुछ लोग पार्किंग को लेकर आपत्ति जताने लगे। विवाद बढ़ने पर आरोपियों ने शिक्षक पर लात-घूसों और पास की ईंट से हमला किया। इसके बाद एक आरोपी लोहे की रॉड लेकर सिर पर वार करता रहा। गंभीर चोटों के कारण शिक्षक को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

मृतक के परिजन की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार किया। भेलूपुर एसीपी गौरव कुमार ने बताया कि यह पूरी घटना पार्किंग विवाद से जुड़ी है और आरोपी पहले से झगड़ालू प्रवृत्ति के थे। उन्होंने कहा कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

इस दर्दनाक घटना से इलाके में भय का माहौल है। परिजन ने कहा कि डॉ. प्रवीण झा शांत स्वभाव के थे और कभी किसी से विवाद नहीं करते थे। उनका इस तरह से निधन परिवार और छात्रों के लिए गहरा आघात है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here