पीयूष गोयल के बयान पर तेजस्वी बोले- ये लोग बिहार को बदनाम करते हैं

संसद में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने बिहार को लेकर एक बयान दिया था जिसके बाद से जदयू और राजद के सांसद उन पर हमलावर हो गए हैं। इतना ही नहीं, बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी पीयूष गोयल के बयान की निंदा की है। इसके साथ ही उन्होंने उनसे माफी की मांग की है। दरअसल, पीयूष गोयल ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा था कि अगर इनका बस चले तो देश को बिहार बना देंगे। इसी पर विपक्षी दल अब जबरदस्त तरीके से पीयूष गोयल पर हमलावर हैं। हालांकि पीयूष गोयल ने आज अपने बयान को वापस ले लिया है। विपक्षी दलों की ओर से राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ को भी एक पत्र लिखा गया था। आज कार्यवाही शुरू होने के साथ ही यह मुद्दा उठा और कई दलों ने पीयूष गोयल से माफी की मांग की। 

इन सबके बीच पीयूष गोयल के बयान पर बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी अपनी टिप्पणी दी है। तेजस्वी यादव ने कहा कि संसद में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने बिहार पर टिपण्णी की। हमने इसका विरोध किया है और मांग की है कि पीयूष गोयल को माफी मांगनी चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ये लोग बिहार को बदनाम करते हैं और इनके मन में बिहार के प्रति कितनी घृणा है ये सामने आ चुका है। राजद नेता ने आगे कहा कि हम झूठ नहीं कह रहे हैं कि बिहार के साथ पक्षपात हो रहा है। केंद्र बिहार के विकास के लिए सहयोग नहीं कर रही। इससे पहले आज संसद में जदयू के रामनाथ ठाकुर और कांग्रेस के अखिलेश प्रताप सिंह ने भी गोयल की टिप्पणी का मामला उठाया और इसे बिहार का अपमान बताते हुए उनसे माफी की मांग की। 

विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी यह मुद्दा उठाया और कहा कि उन्होंने बिहार व राज्य की जनता का अपमान किया है। हालांकि, अपने बयान को वापस लेते हुए गोयल ने कहा कि उनका इरादा बिहार और वहां की जनता का अपमान करना कतई नहीं था। उन्होंने कहा, ‘‘मेरा बिहार या बिहार की जनता का अपमान करने का कतई इरादा नहीं था। अगर इससे किसी को ठेस पहुंची है तो मैं तत्काल अपना बयान वापस लेता हूं। यह किसी के प्रति द्वेष की भावना नहीं थी।’’ गोयल के बयान के बाद भी विपक्षी दलों का हंगामा जारी रहा। ज्ञात हो कि गोयल ने यह टिप्पणी मंगलवार को उस समय की जब राजद सदस्य मनोज झा अनुदान मांगों पर चर्चा के दौरान बोल रहे थे। झा ने कहा कि सरकार को गरीबों और औद्योगिक घरानों पर समान रूप से ध्यान देना चाहिए। इस पर गोयल ने जवाब दिया, ‘‘इनका वश चले तो देश को बिहार बना दें।’’ 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here