टेलीग्राम मैसेजिंग ऐप के सीईओ पावेल डुरोव फ्रांस में गिरफ्तार

फ्रांस: टेलीग्राम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पावेल दुरोव को पेरिस के उत्तर में एक हवाई अड्डे पर फ्रांसीसी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

फ्रांसीसी मीडिया के अनुसार, श्री दुरोव को उनके निजी जेट के ले बौर्जेट हवाई अड्डे पर उतरने के बाद हिरासत में लिया गया। अधिकारियों के अनुसार 39 वर्षीय व्यक्ति को

लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप से संबंधित अपराधों के लिए वारंट के तहत गिरफ्तार किया गया था।रूस की सरकारी समाचार एजेंसी TASS के अनुसार, फ्रांस स्थित रूसी दूतावास स्थिति को स्पष्ट करने के लिए “तत्काल कदम” उठा रहा है।

39 साल के डुरोव रूस में जन्मे थे। वे मैसेजिंग ऐप टेलीग्राम के फाउंडर और ऑनर हैं। टेलीग्राम एक फ्री सोशल नेटवर्किंग ऐप है, जिसे दुनियाभर के करोड़ों लोग इस्तेमाल करते हैं। टेलीग्राम को फेसबुक, यूट्यूब, व्हाट्सऐप, इंस्टाग्राम, टिकटॉक, वीचैट के बावजूद काफी पहचान मिली। ऐप के इस समय 900 मिलियन एक्टिव यूजर्स हैं। कंपनी का टारगेट साल 2024-25 में ऐप यूजर्स को एक बिलियन तक पहुंचाना है। दुबई में टेलीग्राम का हेड ऑफिस है। डुरोव 2014 में रूस छोड़कर दुबई आकर रहने लगे थे। फोर्ब्स की रिपोर्ट के मुताबिक, डुरोव के पास वर्तमान में कुल 15.5 बिलियन डॉलर की प्रॉपर्टी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here