रायपुर/भिलाई। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव भूपेश बघेल के भिलाई-3 स्थित निवास पर शुक्रवार सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने छापा मारा। यह कार्रवाई बहुचर्चित 2161 करोड़ रुपये के कथित शराब घोटाले से जुड़ी बताई जा रही है। ईडी की आठ सदस्यीय टीम द्वारा की गई इस छापेमारी की खबर सामने आते ही कांग्रेस कार्यकर्ता और समर्थक बड़ी संख्या में उनके निवास के बाहर जुटने लगे।
कार्रवाई के तुरंत बाद भूपेश बघेल ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वे न तो डरेंगे और न ही झुकेंगे। साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर तंज कसते हुए कहा कि पिछली बार उनके जन्मदिन पर ईडी आई थी और अब उनके बेटे चैतन्य के जन्मदिन पर भी एजेंसी ने दस्तक दी है।
‘हम लोकतंत्र और न्यायपालिका में विश्वास रखते हैं’
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि ईडी की छापेमारी का उद्देश्य राजनीतिक दबाव बनाना है। उन्होंने कहा, “हम एजेंसियों के साथ सहयोग करेंगे, क्योंकि हमें लोकतंत्र और न्यायालय पर पूरा भरोसा है। चाहे वे किसी के इशारे पर काम कर रहे हों, जनता सब जानती है।”
उन्होंने यह भी जोड़ा कि पहले भी उनके घर छापेमारी हुई थी, जहां से 33 लाख रुपये बरामद हुए थे। आज फिर बिना किसी ठोस कारण के कार्रवाई की गई है।
सोशल मीडिया पर सरकार पर निशाना
भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व ट्विटर) पर भी तीखी टिप्पणी करते हुए लिखा, “जन्मदिन का ऐसा तोहफा शायद ही दुनिया के किसी लोकतंत्र में दिया जाता हो। पहले मेरे जन्मदिन पर मेरे सलाहकारों और ओएसडी के घर ईडी भेजी गई थी और आज मेरे बेटे के जन्मदिन पर मेरे घर पर छापेमारी की जा रही है। इन तोहफों के लिए धन्यवाद, इन्हें मैं जीवन भर नहीं भूलूंगा।”
केंद्र सरकार पर एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप
भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार पर विपक्ष को दबाने का आरोप लगाते हुए कहा कि ईडी जैसी केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग करके विपक्षी दलों को कमजोर करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने बिहार का उदाहरण देते हुए कहा कि चुनाव आयोग के माध्यम से मतदाता सूची में नाम काटे जा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर विपक्षी नेताओं को टार्गेट किया जा रहा है।
“लोकतंत्र की हत्या की जा रही है, लेकिन जनता सब देख रही है और समय आने पर जवाब भी देगी,” उन्होंने कहा।