वो तो चुनावी जुमला था…अपने ही इस वादे से पलट गए डोनाल्ड ट्रंप

डोनाल्ड ट्रंप अपने ही एक वादे से पलटते हुए उसे चुनावी जुमला बता दिया है. दरअसल, अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव के वक्त ट्रंप ने यूक्रेन और रूस के युद्ध को 24 घंटे में खत्म करने की बात कही थी. ट्रंप ने प्रेसिडेंट डिबेट में कहा था कि मैं 24 घंटे में युद्ध को रुकवा दूंगा.

अब ट्रंप के राष्ट्रपति बने हुए 50 से ज्यादा दिन बीत चुके हैं, लेकिन रूस और यूक्रेन का युद्ध अब भी जारी है. पत्रकार ने इसको लेकर जब ट्रंप से सवाल पूछा तो अमेरिकी राष्ट्रपति ने उसे जुमला बता दिया. ट्रंप का कहना था कि मैंने उसे व्यंग्य के लहजे में बोला था.

रूस और युक्रेन का युद्ध रूक सकता है- ट्रंप

एक अमेरिकी टीवी शो में बात करते हुए ट्रंप ने कहा कि मैंने भले 24 घंटे में अपना वादा पूरा नहीं किया, लेकिन मैं यह कह सकता हूं कि दोनों देशों के बीच जल्द ही युद्ध रूक सकते हैं. मैंने इसकी कवायद शुरू कर दी है.

ट्रंप का कहना है कि युद्ध में काफी लोग मारे जा रहे हैं, जो गलत है. शांति समझौते के अलावा कोई विकल्प नहीं है. हमारे लोग इस काम में लगातार जुटे हुए हैं.

ट्रंप बोले- पुतिन को लेकर कन्फिडेंट हूं

इंटरव्यू के दौरान ट्रंप से पूछा गया कि यदि तीन वर्ष पहले शुरू किए गए युद्ध को रोकने के लिए पुतिन युद्ध विराम पर सहमत नहीं होते हैं तो आपकी आगे की क्या योजना होगी?

ट्रंप का कहना था कि मैं पुतिन को लंबे वक्त से जानता हूं. वे समझौते के लिए तैयार हो जाएंगे. हमने उनसे बात की है और उन्होंने उसे सुना है. हमने भी उनकी बातों को सुना है.

इस हफ्ते पुतिन से मिलेंगे डोनाल्ड ट्रंप

अमेरिकी मीडिया के मुताबिक शांति समझौते के लिए ट्रंप के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ अभी मॉस्को में हैं. स्टीव विटकॉफ पुतिन को मनाने के लिए मॉस्को गए हैं. पुतिन के मानते ही डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति एक टेबल पर बैठेंगे.

कहा जा रहा है कि इस हफ्ते डोनाल्ड ट्रंप और पुतिन की मुलाकात हो सकती है. पुतिन से मुलाकात के बाद ट्रंप यूक्रेन के राष्ट्रपति से मिल सकते हैं. इसके बाद शांति समझौते का फाइनल ड्राफ्ट तैयार होगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here