सड़क पर पड़ी थी कफन से लिपटी ‘लाश’, अचानक खड़ा हो उठा ‘मुर्दा’

उत्तर प्रदेश के कासगंज में इंस्ट्राग्राम रील बनाना एक युवक को भारी पड़ गया. फेमस होने के चक्कर में उसने कुछ ऐसा कर दिया कि उसे सलाखों के पीछे जाना पड़ गया. यहां एक शख्स ने बीच सड़क खुद के ही ‘मरने’ का वीडियो शूट करवाया. रील वायरल होते ही पुलिस हरकत में आ गई. आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. मामले में आगामी कार्रवाई जारी है.

मामला जनपद कासगंज के कोतवाली सदर क्षेत्र के राज कोल्ड तिराहे के पास का था. जानकारी के मुताबिक, यहां एक युवक ने फेमस होने के लिए खुद के मरने की नौटंकी करते हुए रील बनाई. इस दौरान वहां मौजूद ट्रैफिक पुलिस मूकदर्शक बनकर खड़ी रही. कई लोग इसका वीडियो बनाने लगे. देखते ही देखते वीडियो वायरल भी हो गया. वीडियो पुलिस तक पहुंचा तो इस पर तत्काल एक्शन लिया गया.

पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया. यहां से फिर उसे जेल भेज दिया गया. बताया जा रहा है कि यह युवक तरह-तरह की वीडियो बनाकर फेमस होने के लिए सोशल मीडिया पर वायरल करता रहता है. इस बार तो उसने हद ही पार कर दी थी. वह बीच सड़क पर कफन ओढ़कर अर्थी पर लेट गया था. इस दौरान उसके साथी उसका वीडियो शूट करते रहे. थोड़ी देर बाद वह उठकर बैठ गया.

सवालों के घेरे में पुलिस भी

बेशक पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. लेकिन इस घटना के बाद कई सवाल खड़े हुए हैं. वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे ऐसा करने से क्यों नहीं रोका? रील बनाने वाले युवक की इस हरकत के कारण काफी देर तक ट्रैफिक जाम रहा, इसका जवाबदेही कौन है? अगर इस दौरान कोई बड़ी घटना हो जाती तो इसका जिम्मेदार कौन होता? ऐसे ही कई सवाल पुलिस के सामने हैं. खैर मामले में आगामी कार्रवाई जारी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here