आज (22 जनवरी, 2024) 12 बजकर 29 मिनट 8 सेकेंड के अभिजीत मुहूर्त पर 140 करोड़ भारतीयों के प्रतिनिधि के रूप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सदियों की प्रतीक्षा, संघर्ष, बलिदान-उत्सर्ग का समय व्यतीत होने के पश्चात् अयोध्या में श्री रामलला के विग्रह को उनके भव्य गृह में प्रतिष्ठित कर दिया। इसी के साथ श्री मोदी ने एक सबल, समर्थ, भव्य और सक्षम भारत के निर्माण की नींव भी रख दी।
उन्होंने माता शबरी, रामसेतु तट की नन्ही गिलहरी और राम भक्त जटायु के उदाहरणों का उल्लेख करते हुए बताया कि श्री राम ने कैसे भव्य भारत का निर्माण किया था। आज का क्षण कालचक्र के युग-परिवर्तन का क्षण है। भारत इस पथ पर अग्रसर हो, यह हमारी हार्दिक कामना है। भगवान इस कामना को मूर्त रूप देने के लिए हर भारतीय को तत्पर करें। जय श्री राम !
गोविन्द वर्मा
संपादक ‘देहात’