लखनऊ: लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा मामले में एफआईआर दर्ज होने के बाद भी मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा को पुलिस अभी तक गिरफ्तार नहीं कर पाई है। इस बीच आईजी रेंज लखनऊ लक्ष्मी सिंह का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा की तलाश जारी है। उन्हें गिरफ्तार करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने एक व्हाट्सएप नंबर जारी किया है, जनता से इस पर सबूत भेजने की अपील की है। बता दें, केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो चुकी है। बहराइच के जगजीत सिंह की ओर से दर्ज एफआईआर में लिखा है कि आशीष मिश्रा ने किसानों को गाड़ी से कुचला था और फायरिंग भी की थी।