उत्तर प्रदेश सरकार जल्द ही दुनिया के सबसे उन्नत हेलीकॉप्टरों में गिने जाने वाले अगस्ता AW139 को अपने हवाई बेड़े में शामिल करने जा रही है। नागरिक उड्डयन विभाग ने इसकी खरीद को मंजूरी दे दी है और आदेश भी जारी कर दिया है। साथ ही, तीन पायलटों को विशेष प्रशिक्षण के लिए इटली भेजा जाएगा।
हेलीकॉप्टर निर्माता कंपनी लियोनार्डो हेलीकॉप्टर्स पायलटों को उड़ान संचालन और आपातकालीन लैंडिंग का प्रशिक्षण देगी। कैप्टन अमित कुमार भूटानी और कैप्टन अक्षय जायसवाल को 13 अगस्त से 10 अक्टूबर तक, जबकि कैप्टन राजेश कुमार शर्मा को 9 अक्टूबर से 27 नवंबर तक ट्रेनिंग मिलेगी। इस विदेश यात्रा पर कुल 50.40 लाख रुपये खर्च होंगे, जिसमें हवाई किराया, होटल, बीमा, वीजा और भत्ते शामिल हैं।
सरकार इसके साथ एक नया अत्याधुनिक चार्टर्ड प्लेन खरीदने की भी योजना बना रही है। चार्टर्ड प्लेन और हेलीकॉप्टर की खरीद पर लगभग 600 से 700 करोड़ रुपये का खर्च अनुमानित है। मायावती और अखिलेश सरकारों में भी ऐसे विमान खरीदे गए थे, लेकिन योगी सरकार के कार्यकाल में यह पहली बार होगा। नए प्लेन के लिए फ्रांस में बने ‘फाल्कन’ या ‘बॉम्बार्डियर’ पर विचार किया जा रहा है, जबकि अमेरिका और यूरोप की चार बड़ी कंपनियों ने अपने प्रस्ताव भेजे हैं।
नई खरीद के बाद यूपी सरकार के पास कुल 5 चार्टर्ड प्लेन और 4 हेलीकॉप्टर होंगे, जो किसी भी राज्य सरकार के बेड़े में सबसे अधिक संख्या है।
अगस्ता AW139 की प्रमुख खूबियां:
- अधिकतम गति: 278 किमी/घंटा
- बुलेटप्रूफ बॉडी
- मशीनगन लगाने की सुविधा
- दो पायलट क्षमता
- तीन शक्तिशाली इंजन
- हवा में ईंधन भरने की क्षमता
- 8.3 फीट चौड़ा और 6.1 फीट ऊंचा विशाल केबिन
- अधिकतम वजन: 15,600 किलो