बीजेपी के लिए पूरा देश ही परिवार, कुछ के लिए पार्टी ही देश: CM योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज जौनपुर में मल्हनी विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए सिकरारा बाजार से सटे ताहिरपुर बाग में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने इस दौरान उन्होंने विपक्षी पार्टियों पर जमकर निशाना साधा। इसके बाद मुख्यमंत्री दिवसीय दौरे पर वाराणसी के लिए रवाना हो गए।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने मल्हनी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे भाजपा प्रत्याशी मनोज सिंह के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधते हुए कहा कि हमारे लिए हमारा देश ही पूरा परिवार है। लेकिन कांग्रेस, सपा और बसपा के लिए उनका परिवार उनका देश है। इससे आगे उन्हें कुछ नजर नहीं आता।

हाइकोर्ट के फैसले का जिक्र करते हुए कहा कि जल्द ही लव जेहाद को सख्ती से रोकने के लिए काम करेंगे। छद्म वेश में नाम, पहचान छिपाकर बहन-बेटियों के सम्मान से खिलवाड़ करने वाले नहीं सुधरे तो रामनाम सत्य की यात्रा के लिए तैयार रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here