महिला टी20 विश्व कप 2024 का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने सोमवार को आगामी टूर्नामेंट का थीम सॉन्ग रिलीज किया। इस गाने का नाम ‘व्हॉटएवर इट टेक्स’ है, जिसे भारत के पहले महिला पॉप ग्रुप W.i.S.H ने गाया है। इस गाने में भारतीय टीम की उपकप्तान स्मृति मंधाना और जेमिमा रोड्रिग्स का हुक स्टेप भी शामिल किया गया है, जिसे वह अक्सर मैदान पर करती हैं।
‘महिला क्रिकेट ग्लोबल स्टेज पर मजबूती से स्थापित है’
आईसीसी की तरफ से जारी की गई प्रेस रिलीज में बोर्ड के जनरल मेनेजर (मार्केटिंग और कम्यूनिकेशन) की तरफ से कहा गया कि आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2024 दुनिया की बेहतरीन खिलाड़ियों के निखरने का सबसे अच्छा स्टेज है। महिला क्रिकेट ग्लोबल स्टेज पर मजबूती से स्थापित है, और हमारा लक्ष्य आधिकारिक इवेंट गाने के लॉन्च के साथ इसकी मान्यता को और बढ़ाना है। ये गाना महिला क्रिकेटरों की आने वाली पीढ़ियों को प्रोत्साहित करेगा।
‘क्रिकेट एक ताकतवर शक्ति है’
वहीं, मशहूर पॉप बैंड W.i.S.H. गर्ल ग्रुप ने गाने के लॉन्च पर कहा कि उन्हें बहुत गर्व महसूस हो रहा है। उन्होंने कहा- हमें यह बताते हुए बेहद गर्व हो रहा है कि एक ऑल-गर्ल्स ग्रुप के रूप में, हमने महिला टी20 विश्व कप के लिए आधिकारिक इवेंट गाना बनाया है। क्रिकेट एक ताकतवर शक्ति है जो हमारे देश और दुनिया भर के लोगों को एकजुट करती है, और इस तरह के टूर्नामेंट में योगदान देना सम्मान की बात है। जेमिमा रोड्रिग्स और स्मृति मंधाना के बड़े फैन होने की वजह से हम चाहते हैं कि वे इस गाने का हुक स्टेप करें।
कब होगी टूर्नामेंट की शुरुआत?
महिला टी20 विश्व कप का आगाज तीन अक्टूबर से संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में होगा। सभी मुकाबले दुबई और शारजाह में खेले जाएंगे। इसमें कुल 10 टीमें हिस्सा लेंगी। इन्हें दो ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप ए में ऑस्ट्रेलिया, भारत, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और श्रीलंका की टीमों को रखा गया है। वहीं, ग्रुप बी में दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश और स्कॉटलैंड की टीमें शामिल हैं। टूर्नामेंट से पहले 28 सितंबर से एक अक्तूबर तक 10 अभ्यास मैच खेले जाएंगे। टूर्नामेंट में हर एक टीम चार ग्रुप मैच खेलेगी, जिसमें हर ग्रुप से शीर्ष दो पर रहने वाली टीमें 17 और 18 अक्तूबर को सेमीफाइनल में पहुंचेंगी। इसके बाद 20 अक्तूबर को दुबई में फाइनल होगा। सेमीफाइनल और फाइनल के लिए रिजर्व डे भी रखा गया है। अगर भारत सेमीफाइनल में पहुंचता है तो वह सेमीफाइनल-1 में खेलेगा। दुबई और शारजाह में कुल 23 मैच खेले जाएंगे।
महिला टी20 विश्व कप 2024 के लिए भारत की टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), पूजा वस्त्राकर, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह ठाकुर, दयालन हेमलता, आशा शोभना, राधा यादव, श्रेयंका पाटिल*, सजना सजीवन। (*फिटनेस क्लीयरेंस के अधीन)
ट्रैवलिंग रिजर्व: उमा छेत्री (विकेटकीपर), तनुजा कंवर, साइमा ठाकुर।
नॉन-ट्रैवलिंग रिजर्व: राघवी बिष्ट, प्रिया मिश्रा।