बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में अपने बयानों के चलते विवादों पर रहीं नुपूर शर्मा के नाम पर कोई चर्चा नहीं हुई. नूपुर शर्मा का नाम पूर्वी दिल्ली की बाबरपुर सीट से सामने आया था लेकिन बैठक में उनके नाम पर कोई चर्चा नहीं की गई. सूत्रों के मुताबिक केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में करीब 10-11 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नामों पर अंतिम रूप चर्चा होना बाकी रह गया है.
इन सीटों पर कोई फाइनल निर्णय नहीं हो सका और जिन सीटों पर चर्चा होना बाकी है. उनमें बाबरपुर सीट भी शामिल हैं. बाबरपुर से गोपाल राय आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी हैं. नुपूर शर्मा के बाबरपुर से गोपाल राय के खिलाफ चुनाव लड़ने की बात कही जा रही थी. मगर बैठक में उनके नाम पर कोई चर्चा नहीं हुई. अब देखना होगा कि दूसरी लिस्ट में नुपूर का नाम आता है या नहीं.
पैगंबर मोहम्मद पर दिया था विवादित बयान
नूपुर शर्मा पिछले 3 साल पार्टी से दूर हैं. पैगंबर मोहम्मद और उनकी पत्नी पर विवादित बयान देने के बाद बीजेपी ने धर्म विशेष की भावनाओं को आहत करने के आरोप में उन्हें पार्टी से निष्काषित कर दिया था. कई मुस्लिम देशों ने नुपूर शर्मा के उस बयान का विरोध किया था. नूपुर के साथ-साथ बीजेपी ने इसी मामले में मीडिया प्रभारी नवीन कुमार जिंदल को भी पार्टी से निष्काषित कर दिया था.
उस समय बीजेपी ने बयान जारी कर कहा था कि बीजेपी सभी धर्मों का सम्मान करती हैं इसलिए नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल के लिए पार्टी में कोई जगह नहीं. मगर अब तीन साल बाद नूपुर शर्मा के दिल्ली विधानसभा चुनाव लड़ने की चर्चा तेज हो गई है. हालांकि, पार्टी ने उन्हें छह साल के लिए सस्पेंड किया है. अभी इस सस्पेंशन का तीन साल ही हुआ है. ऐसे में देखना होगा कि बीजेपी नूपुर को टिकट देती या नहीं.
आज जारी हो सकती है BJP की दूसरी लिस्ट
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 70 सीटों में से बीजेपी 29 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है. सूत्रों के मुताबिक बीजेपी की दूसरी लिस्ट आज जारी हो सकती है. बीजेपी की दूसरी लिस्ट में करीब दो दर्जन से अधिक नाम रह सकते हैं. बीजेपी के बाकी बचे 41 सीटों पर शुक्रवार को दिनभर चिंतन मंथन हुई. पहले चार घंटे कोर ग्रुप में सीट दर सीट चर्चा की गई. फिर शाम में बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में करीब 3 घंटे की अलग से चर्चा की गई, जिसमें करीब 2 घंटे स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मौजूद रहे.