यूपी पुलिस में होंगी 30 हजार पदों पर भर्तियां, सीएम योगी ने किया ऐलान

यूपी में पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है. सीएम योगी ने यूपी पुलिस में 30 हजार पदों पर भर्तियों का ऐलान किया है. अभी पुलिस कांस्टेबल के 60244 पदों पर भर्तियों की प्रक्रिया चल रही है. इसके बाद 30 हजार और पदों पर भर्तियां की जाएंगी. आइए जानते हैं कि पुलिस में नई भर्ती के नोटिफिकेशन पर क्या अपडेट है.

मौजूदा पुलिस कांस्टेबल भर्ती प्रक्रिया संपन्न होने के बाद नई भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा. हालांकि ये 30 हजार भर्तियां किन-किन पदों के लिए होंगी इस संबंध में अभी कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई हैं. मीडिया रिपोट्स की मानें तो यूपी पुलिस में कांस्टेबल के 30 हजार पदों पर भर्तियां की जा सकती है.

UP Police Bharti 2025: कहां मिलेगा नोटिफिकेशन?

यूपी पुलिस में नई भर्ती का नोटिफिकेशन उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जारी किया जाएगा. अधिसूचना जारी होने के बाद आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी. नई भर्ती से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए अभ्यर्थी भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.

UP Police Bharti 2025 How to Apply: ऐसे कर सकते हैं आवेदन

  • भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाएं.
  • यहां पुलिस भर्ती 2025 नोटिफिकेशन के लिंक पर क्लिक करें.
  • अब अप्लाई लिंक पर क्लिक करें और फाॅर्म भरें.
  • डाक्यूमेंट्स अपलोड करें और फीस जमा कर सबमिट करें.

UP Police Bharti 2025 Selection Process: कैसे होगा चयन?

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आने वाली नई भर्ती में कांस्टेबल और एसआई के पद हो सकता है. चयन लिखित परीक्षा, पीईटी और पीएसटी के जरिए किया जाएगा. लिखित परीक्षा में सफल कैंडिडेट ही आगे की चयन प्रक्रिया में शामिल होंगे. फाइनल सिलेक्शन लिखित परीक्षा, पीईटी और पीएसटी में प्राप्त नंबरों के जरिए तैयारी की गई मेरिट के माध्यम से किया जाएगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here