देश के राजधानी दिल्ली में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए राजधानी में दोबारा लॉकडाउन में लगाने की बातें चल रही थी। इसी बीच आज राज्य के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली में दोबारा लॉकडाउन नहीं लगाया जाएगा। जैन ने आगे कहा कि, “मुझे नहीं लगता दोबारा लॉकडाउन लगाना प्रभावकारी कदम होगा, सभी को मास्क पहनना ज्यादा फायदेमंद होगा”। सत्येंद्र ने कहा कि दिल्ली में कोरोना की तीसरी लहर गुजर चुकी है। वहीँ अब तीसरी लहर धीरे-धीरे कम हो रही है।